Ishwar das rouhani biography of williams
जबलपुर. पूर्व मुयमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह दिवंगत विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के शोक संतप्त परिजनों से मिलने उनके पचपेढ़ी स्थित निवास पर पहुंचे। इस दौरान श्री सिंह ने शोकाकुल परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दादा के किए गए कार्यों को नहीं भुलाया जा सकता।
राजनीति की पाठशाला कहे जाने वाले रोहाणी की जीवन शैली नेताओं को प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि उनके परिवार से पारिवारिक रिश्ते रहे हैं और आगे भी कायम रहेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा ने फग्गन सिंह कुलस्ते भी गुरुवार को स्वर्गीय रोहाणी की शोकसा में शामिल हुए। शोक श्रृद्धांजलि सा-दिवंगत श्री रोहाणी को श्रृद्धांजलि देने के लिए महाकौशल कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई, सांसद राकेश सिंह, महापौर प्रभात साहू, भाजपा नेता गोविंद आर्य, डॉ. विनोद मिश्रा, विधायक शरद जैन सहित बड़ी संया में गणमान्य लोग उपस्थित थे। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने व्यत किया शोक- विधानसभा अध्यक्ष व केन्ट विधायक ईश्वरदास रोहाणी के आकस्मिक निधन पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताआंे ने करौंदी में शोकसभा का आयोजन किया। श्रृद्धांजलि सभा में उदित पिल्ले, शैलेश यादव, रविकांत मिश्रा, हिमांशु रजक, बंटी सेन, हिमांशु सिंह, अमित राठौर, शिवेन्द्र वर्मा, अरुण चौधरी, एकांश महोबिया, गोविन्द यादव, सोनू वर्मा, अमर
सिंह यादव उपस्थित रहे।
पाल विकास समिति- पाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, देवीदास नीखर, राजेन्द्र यादव, मनीराम पाल, मुन्ना पाल, गौरीशंकर यादव, चन्द्रभान पाल, राजाराम पाल आदि समिति सदस्यों ने शोकसभा आयोजित कर विस अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान से उनके परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शित प्रदान करने प्रार्थना की। महर्षि सुदर्शन समाज शाखा रांझी- महर्षि सुदर्शन समाज के संचालक लल्ला अर्खेल व अन्य पदाधिकारियों ने रांझी क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों को सराहनीय बताते हुए स्वर्गीय श्री रोहाणी को याद करते हुए अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।
क्षति का आंकलन संभव नहीं- मप्र शिक्षक संघ के सदस्यों ने श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में जिला शाखा के ललित सेन, ब्रजेश तिवारी, सुनील पचौरी, शिवकुमार दीक्षित, मनीष नेमा, एसके नेमा, राम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। लोधी समाज ने दी श्रृद्धांजलि- लोधी समाज के सदस्यों न अपनी शोक संवेदनाएं व्यत कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। श्रृद्धांजलि सभा में समाज के रामकांत सिंगरोले, हरिसिंह, प्रेमचंद, निरेन्द्र सिंह, मेहरबान सिंह, सेठ रूपलाल, डीएल पंचम सिंह, हनुमत सिंह, गया प्रसाद, रामप्रसाद, किशोरी सिंह उपस्थित रहे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा- क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। श्रृद्धांजलि सभा में महासभा के अध्यक्ष आलोक सिंह, एडवोकेट जीपी सिंह, विक्रम सिंह चौहान, कुंवर सिंह राजपूत, कुलदीप सिंह सिसोदिया, सुरेन्द्र सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह, कपिलमुनि सिंह, वीके सिंह, राजेश सिंह उपस्थित रहे।